Breaking News

 Success Motivation In Hindi


नमस्कार दोस्तो! कैसे हो आप सब आशा है कि सब ठीक ही होंगे। आज के इस आर्टिकल में,में आपको मोटिवेट करने वाला हूं क्योंकि हर इंसान में एक success व्यक्ति छुपा हुआ होता है लेकिन वह सोया हुआ होता है। तो इसी लिए आज में उस सोए हुए succes व्यक्ति को जगाने वाला हूं। ओर मैने यहां कुछ सवाल लिखे है जो आप मेसे कई लोगो को आते है तो उन सवालों के जवाब भी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। चलिए शुरू करते है आज के success motivation को। 

➡️थोडे सवाल 

1) What motivates your success?

2) What is the best motivation to succeed?

3) What is the best motivator to succeed for you?

4) Does success motivate?



➡️जिंदगी एक गाड़ी की तरह होती है अगर आप रुक जाओगे  तो कोई और आगे निकल जाएगा इसलिए कभी भी रूकना मत चाहे कितनी भी परेशानी आए बस तुम लगातार आगे बढ़ते रहना और छोटी छोटी चीजों की अहमियत समझना क्योंकि पत्थर की कीमत भी तब समझ में आती है जब सुमसान सड़क पर कुत्ते घेर लेते है। 

➡️लोग अपना सपना आपकी नजर से नहीं देख सकते हैं इसलिए अपना Plan लोगो को मत बताओ। ये बात अपने दिमाग में रखें।

➡️ किसी को मतलब नहीं कि आपका मकसद क्या है। किसी को ख़बर नहीं होनी चाहिए कि आपका Plan क्या है क्योंकि याद रखें कोई न भी जानना चाहता कि आप जिंदगी में क्या करना चाहते हैं। लोग बस एक ही चीज़ देखते है Result.

➡️ आप में कमी वहीं लोग निकालते हैं जिनकी बराबरी  करने की तो छोड़ो आप से बात तक करने की औकात नहीं होती ।इसलिए लोगों का चक्कर छोड़ो और अपने आप को काबिल बनाओ क्योंकि जिंदगी तो मैं वो नहीं देखी जो तुम्हे चाहिए जिंदगी तो वो देगी जिसके तुम काबिल हो। 

➡️ आपके जीवन में केवल दो ही वास्तविक धन है 
"समय और सांस"  ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।दोनों ही एक दम निश्चित और सीमित हैं इन्हें समझदारी से खर्च करे बाकी सब या तो धूल है या आपकी भूल है

➡️ हर वक्त दूसरों की  सफलता  के बारे में जानने की बजाए खुद की सफलता पर काम करो। क्योंकि अगर आप बहाने बना रहे हो तो आप किसी और को नहीं बल्कि खुद को मूर्ख बना रहे हो।

➡️  किसिके आगे कभी इतना भी मज झुको की वो आपको उढने का मौका भी न दें। झुकना ही है तो अपने माँ बाप के आगे झुको क्योंकि जितना आप उनके आगे झुकोगे जिंदगी में उतना ही ऊपर उठोगे। इन बातों पर स्वयं विचार कीजिए।
➡️ Dictionary में असंख्य Words होते हुए भी मौन रहना सबसे बेहतर होता है। दुनिया में हजारों रंग होते हैं लेकिन उन सब रंगो मैसे सबसे बहेतर सफेद रंग होता है।

➡️ खाना खाने के लिए दुनिया भर में बहुत चीजें भरी हुई है  लेकिन उपवास रखना ही शरीर के लिए सबसे अच्छा होता है। देखने के लिए तो बहुत कुछ है दुनिया में। लेकिन आंखो को बंद करके अपने भीतर में देखना सबसे बेहतर होता है।

➡️ जीवन में हजारों लालच होते हुए भी अपने सिद्धांतों पर जीना ही सबसे बेहतर होता है। कभी तुलना के खेल में मत उलजना क्योंकि इस खेल का कोई अंत ही नहीं है।
जहाँ से तुलना की शुरुआत होती है ना वहा से ही सुकुन और अपनापन खत्म हो जाता है।

➡️ हमेशा अपने कुछ सख्त नियम बनाओ और उन्हीं पर चलो। घड़ी की सुई अपने नियमों पर चलती है इसलिए सब उसका विश्वास करते हैं। आप भी अपने नियम से चलिये लोग भी आपका विश्वास चलेंगें।

➡️ आप चाहो कितने भी अच्छा काम कर लो। या कितनी भी ईमानदारि करलो। ये जो  दुनिया है ये आपकी  एक गलती का इंतजार करती रहती है इसलिए दुनिया के बारे में सोचना छोड़ दो और खुद की जिंदगी बनाओ खुद के बारे में सोचो।

 ➡️याद रखो जिंदगी तुम्हारी है चाहे तो बना लो चाहे मिटा दो और अगर सच में चाहते हो कुछ करना तो अभी वक्त है। अपनी जान लगा दो याद रखो हर कष्ट तुम्हें एक संदेश देता है और यही संदेश तुम्हारा जीवन बदल सकता है।

➡️ अंत में बस इतना कहना चाहूंगा कि "कह दो अपनी किस्मत  से हम ना तुम्हे पुकरेंगे, ना हम कभी हारे थे, न कभी हम हारेंगे"

Tags.

          Motivation        Fitness             Health


No comments