Breaking News

 Elon musk(एलन मस्क) Motivation Story

नमस्कार दोस्तों! कैसे है आप सब आशा है कि आप सब ठीक ही होंगे। आजका हमारा टॉपिक है Elon musk(एलन मस्क) के बारे में, Elon musk(एलन मस्क) कि Motivation story के बारे मे, Success Story के बारे मे सीखने वाला Motivation के बारे में, आज मैं उनके बारे में बताऊंगा कि वह कौन है? क्या करते हैं? वह कैसे दुनिया के अमीर इंसान बने। तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस Motivation Article को........


Elon musk(एलन मस्क) Motivation

➡️दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले highly successful इंसान Elon musk इतने successful क्यु है? ये तो सबको पता हैं की वो successful है, लेकिन क्यों है? जो हाल ही में दुनिया के पहले सबसे अमीर बन गए थे। अब वह Jeff Bezos(जेफ बेजोस) से एक दो बिलियन डॉलर पीछे चले गए। ये आगे पीछे चलता रहता है।

➡️ Elon Musk वो जो कर रहे हैं वो दुनिया के सबसे अमीर बनने से कई ऊपर है। वो येसे है कि जब कोई Twitter पर ट्वीट करता है कि, Elon musk अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। तो Twitter पर Elon mask खुद response करते हैं उस ट्वीट का, कितनी अनोखी बात है। जो की ये काम पर लगते हैं।

 ➡️आज में आपको Elon Musk के बारे में कुछ येसी research बताने वाला हूँ जो आपको नहीं पता होंगी, जो आपने कही नहीं देखी होगी और नहीं सुनी होंगी। जो Elon Musk को दुनिया से काफी अलग बनाती है।

जिद्दी मोटीवेशन/Jiddi Motivation in hindi पढ़े..

 1. Highly competitive(अत्यधिक प्रतिस्पर्धी)

➡️Elon mask इतने ज्यादा competitive है कि वो अपना competition किसी के साथ मे करना ही नहीं चाहते। वो हर बार अपने hard work से अपने competition से आगे ही जाना चाहते हैं। 

➡️एक बार Ashlee Vance नाम के other ने अपनी बुक में "Elon musk Tesla, SpaceX And quest for a fantastic future" इस बुक के लिए other ने Elon musk की पहेली wife माइक जस्टिन विल्सन का इंटरव्यू लिया। तब जस्टिन ने बताया कि, जब कॉलेज में साथ में थे तब जस्टिन के 97 Grade आए थे और Elon musk के 98 Grade आए थे। लेकिन इन्होंने उसको उसमें भी competition लगा। उनके नंबर ज्यादा आने की बाद में भी वो professor से कहते हैं की नंबर recheck कर लीजिए, क्या पता और ज्यादा है। उन्होंने टीचर को convince किया कि मेरी फिरसे चेकिंग करो हो सकता है कि मेरे 100 Marks हो सकते हैं।

➡️इसे कहते है competition से आगे जाने का लालच, की competition End हो चुका है, अब तो मे 1st हूं उसके बाद भी सोचना की ओर क्या मे अच्छा कर सकता हूँ। और ये जों चीज़ होती है ना, ये चीज़ एक ना एक दिन इंसान को successful बना ही देती हैं। अगर उसके लिये ढंग से मेहनत की गई हो तो।


2.Determination (दृढ़ निश्चय)

 ➡️अपने Birthday के दिन तो आदमी कितना भी बीज़ी हों तो अपने Celebration के लिए Time निकाल ही लेता है। लेकिन Elon musk कोई Celebration करते ही नहीं है। वो अपने काम को लेकर इतने serious है कि क्या Birthday है, क्या सेलेब्रेशन हैं। वो भूल जाते हैं  कि ये सब Celebration उनको पता ही नहीं। उस इंसान ने तो अपनी Success को ही अपना Celebration बनाया। रॉकेट उड़ा, सही गया वो उनके लिए सबसे बड़ा Celebration है। 

➡️Elon musk अपनी फैक्टरी में रात को काम करते करते अपने डेस्क के नीचे या पास में पड़े कोच पर ही सो जाते है। ऐसा नहीं है कि नींद आई तो फैक्टरी में सो गए वो इसलिए ऐसा करते है ताकि फैक्टरी में जाकर, फैक्टरी में चल रही रोबॉटिक्स मशीन को देख सकें और मशीन अगर रुक जाए तो उसकी वजह को देख सके और फ़िर रेडी कर सकें। उन्होंने अपने 47 Birthday में 24 घंटे लगातार काम कर के Celebrate करा। 


3. Short term deadline (लघु अवधि की समय सीमा)

➡️अगर कोई काम है जीसको अगर आप करने बैठो तो 6 महीने लगते हैं और आप से कहा जाए कि उसको करना है सिर्फ 2 महीने में। कितनी हद पार हो जाएगी कि ये तो दो महीने में हो जाए लेकिन ये Possible नहीं है,लेेकिन Elon musk के लिऐ नहीं। Elon musk हर चीज़ में ऐसी हद पार करते। 

➡️वो हद पार करने वाले ज़िद्दी इंसान हैं जैसे कि मैने पहले बताया कि 2018 में उनकी Tesla Car की high demand की वजह से shortage आई। माल कम पड़ रहा था। अब production बढ़ाने में भी उन्होंने हद पार कर दि। उन्होंने 3 महीने में पूरा कम कर दिया। 2008 जुलाई, अगस्त, सितंबर महीने में सिर्फ तीन महीने उन्होंने 50,000 का production कर किया। क्योंकि ये Impossible है कुछ लोगों के लिए। 


4. Self Education (आत्म-शिक्षा)

Self Motivation/Morning Motivation पढ़े..

➡️ क्या आपको पता है टेस्ला कंपनी अपनी employees को बिना डिग्री के काम पर रखती है। अगर वो उस काबिल हो तो। Elon musk ने एक Interview में बताया कि, आपको सीखने के लिए स्कूल पर Depends होने की जरूरत नहीं है। स्कूल सिर्फ आपको 1% सिखाती है, 99% काम की चीजे वो आपको खुद से सीखना होता है।

➡️ नवेद फारुख जो Queens University Kingston में इलॉन मस्क के रूममेट रह चूके हैं उन्होंने Elon musk के बारे में बताया कि, हर बार College में Exam के बाद में Elon musk और बाकी के Students  अंदरो अंदर ग्रेड चेक करते थे, तब देखा कि Elon musk के Marks बाकी से कहीं ज्यादा बेहतर थे। 

 ➡️2017 में Rolling Stone Magazine(रोलिंग स्टोन मैगज़ीन) में Elon musk ने कहा कि, वह किताबों के बीच बड़े हुए हैं उन्होंने 9 साल की उम्र में Encyclopedia Britannica(एंसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका) पूरी कर ली। सोचो उन्होंने इस उम्र में यह पढ़ी जब बच्चे साइकिल चलाना भी नहीं जानते। उन्होंने SpaceX ने Rocket Science को लेकर भी कोई एजुकेशन नहीं करी। उन्होंने Rocket Science भी खुद से किताबें पढ़कर खुद से सिखली। जिसको हम बोलते है रॉकेट साइंस जो सबसे टफ मानी जाती है, उसको खुद से सीखना बहुत बड़ी बात है। 


5. Quick decision (त्वरित निर्णय)

➡️हर बड़े और Succesful इंसान मे फटाफट से decisions लेने की Capability होती है। हर इंसान में अगर है, तो Elon musk मे तो कुटकुट के भरी होगी। 

➡️एक बार Tesla Factory में मशीन टूल ख़राब हो गया जो सिर्फ फ़्रेंच मे बनता है। लेकिन Elon musk ने उसे ऑर्डर नहीं किया, कि वह बाद में आएगा, वगैरा वगैरा बल्कि अपना Private jet निकाला और French चले गए उसको लेने के लिए और Same Day को लेकर आये ताकि काम Disturb न हो। ताकि Production में कोई कमी न हो, देरी न हो। अगर ये बात भी आपको नॉर्मल लगे तो ऐसे बहुत से किस्से हैं।

 ➡️चलो एक और किस्सा पढ़लो। 2006 में फॉल्कन 1 रॉकेट के टाइम US Government ने Elon musk को फॉल्कन वन की Launching(लॉन्चिंग) को delay(विलंब) करने के लिए कह दिया। बाद में जांच करे क्योंकि उस टाइम अमरीकन के एयरफ़ोर्स का टाइटिल रॉकेट लॉन्च होना था। तो उसकी वजह से delay हो रहा था।

 ➡️Elon musk को अपने फॉल्कन 1 में delay नहीं चाहते थे। वह नहीं चाहते थे कि मैं बाद में इसको लॉन्च करु। उन्होंने जल्दी से किसी ऐसी जगह का पता करा, जो रॉकेट लॉन्च करने के लिए एकदम सही हो और specific iland पर जाकर US Government से Permission लेकर वे US Government से पहले खुद ने रॉकेट लॉन्च कर दिया।

➡️Elon musk ने सिर्फ you Can सीखा है नाकी You Can't. में नहीं कर सकता ये चीज़ उन्होंने सीखी ही नहीं। कई बार इन्हें कैसे बिहेव करते हैं जैसे कि उनको ये पता ही नहीं है कि मैं नहीं कर सकता, ये नहीं हो सकता है येसा कोई word भी है। अगर उन्हे  ये किसीने कहा कि ये तुम नहीं कर सकते तो Elon musk कहते कि ये कैसा वाक्य है येसे कैसे?

 ➡️बहुत से लोगों ने बोला कि तुम Internet bank नहीं खोल सकते, उन्होंने PayPal बना दिया। बहुत से लोगों ने बोला कि अमेरिका में अब कोई नई कार नहीं आसकती। तो इतनी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं जो 100 साल से टिकी हुई है। 2003 में आई Tesla और आज, इसका बड़ा level है। 

➡️लोगोंं ने कहा कि कोई नई कार नहीं चलेगी और Elon musk तब भी खोल दी और चला दीं। कुछ लोग सोचते होंगे कि कोइल मसले नहीं खोली है? हाँ, लेकिन इन्होंने जब पावर अपने हाथ में लिया था, Tesla कंपनी का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर लेेकिन पहले Tesla तब इतनी बड़ी नहीं थी। बल्कि एक Struggling कंपनी थी। जिसमें Elon musk ने उसमें invest करके उस कम्पनी को बचाया।

 ➡️बहुत से लोगों ने कहा कि तुम ऐसी कंपनी नहीं बना सकते हैंं, जो स्पेस में रॉकेट लॉन्च करें ये तो सिर्फ government के बस की बात होती है। लेकिन Elon musk ने Space X बना दिया। ये सब किस्से जानकर लगता है कि Elon musk को सच में can't का मतलब नहीं पता।


 6. Customer satisfaction (ग्राहक संतुष्टि)

 ➡️क्या आपको पता है Tesla Car जब अपने चार्जिंग स्टेशन पर fully Charge होने ही वाली होती है तब कार owner के पास Notification आता है। Notification के बाद अगर गाड़ी को अनप्लग नहीं करते तो, एक मिनट का 0.5$ चार्ज किया जाता है। बैट्री चार्ज होने के बाद भी कार को वहा रखते हैं और अनप्लग नहीं करते तो 0.5$ का चार्ज क्यों लगाया जाता है। ये नई पॉलिसी 2016 में आई जब एक Customer ने अपनी Post में ट्वीट किया था Twitter पर।

 ➡️एक बार एक कस्टमर मीटिंग के लिए सिलिकॉन वेली जा रहे थे। उसने एक जगह पर अपनी Tesla रोकी जहाँ charging station(चार्जिंग स्टेशन) था। जहाँ पर काफी गाड़ियां पड़ी थी वो पूरी तरह से Charge हो चुकी थी लेकिन फिर भी वहा पर ही पड़ी थी। उनके कार के मालिक अनप्लग कर ही नहीं रहे थे। वो कही चले गए घूमने के लिए। अपने कर को एक तरह से वहाँ पे पार्क कर दी। 

➡️तो वो बंदा मीटिंग के लिए लेट हुए थे औ गुस्से में उन्होंने ये किस्सा ट्वीट कर दिया। और कुछ मिनट के अंदर उस ट्वीट का Elon musk ने खुद ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से रिप्लाय दिया। और छह दिन में अपनी कंपनी की पॉलिसी बदल दी।

 ➡️सोचो एक नॉर्मल ट्वीट को इतना सीरीयस में ले रहे हैं वो तो कितने सीरियस हो किसी चीज़ को करने के लिए। छह दिन में पॉलिसी बदल दी कि, अब कोई भी बंदा अगर गाड़ी रखेगा देर तक, charge होने के बाद भी तो फाइन लगेगा।

 ➡️➡️Elon musk ट्विटर पर इतने Active है ये तो सबको पता ही है। इतने बीज़ी होने के बाद भी वो ट्विटर पे Active है। जब उन्होंने USE SIGNAL ट्वीट किया तो उसके बाद SIGNAL App इतनी Use होने लगी। लोग उसको इंस्टॉल करने लगे और Playstore में टॉप मे आने लग गई।

 ➡️किसीको भी पता ही नहीं था कि SIGNAL क्या है। Technical(टेक्निकल) लोगों भी नहीं पता था कि SIGNAL क्या है। और अब पूरा World जानने लग गया है कि SIGNAL क्या है, Elon musk के सिर्फ एक ट्विट से। 

➡️अगर आप भी Elon musk की तरह जिंदगी से कुछ न कुछ सीखना चाहते हो तो बुक से अच्छा माध्यम और कोई भी हो सकता। दुनिया कितनी ही डिजिटल हो जाये कितने ही वीडियो रहने लगे लेकिन जो आप बुक से सीख सकते हो वह आप कहीं से नहीं सीख सकते, क्योंकि Books में Detail में बात की जाती है। 

➡️तो ये था Elon musk की Motivation Story, Success Story. अगर आपको article अच्छा लगा तो कमेंट कीजिएगा ओर शेर जरूर कीजिएगा।

धन्यवाद🙏

Tages

Health      Fitness      Motivation

No comments